Breaking News

CM स्टालिन ने बेंगलुरु से पोनमुडी से फोन पर बात की, दिया द्रमुक के समर्थन का आश्वासन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : चेन्नई, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे अपने कैबिनेट सहयोगी के. पोनमुडी से मंगलवार को बात की और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ का मुकाबला करने में सत्तारूढ़ दल के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। ईडी ने कथित अवैध रेत खनन से जुड़े धन शोधन के मामले में सोमवार को तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुडी और उनके सांसद बेटे गौतम सिगमणि के परिसरों की तलाशी ली थी और मंगलवार तड़के तक दोनों से पूछताछ की थी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने पोनमुडी से फोन पर बात की और ईडी की जांच का विवरण मांगा। उन्होंने पोनमुडी से बहादुरी और कानूनी तरीके से इसका सामना करने को कहा। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने पोनमुडी से कहा कि पार्टी (द्रमुक) केंद्र की भाजपा नीत सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध का विरोध करने और उसे तोड़ने के लिए नैतिक, राजनीतिक और कानूनी रूप से (उनका) समर्थन करेगी।’’ स्टालिन विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में हैं।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...