Breaking News

CBSE 8वीं, 9वीं और 10वीं के छात्रों को देगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) जल्द ही कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शिक्षा देने वाला है. जहां छात्रों को टेक्नोलॉजी से जुड़ी शिक्षा दी जाएगी. बता दें, इन कोर्सेज की शुरुआत इन कक्षाओं के लिए वैकल्पिक विषय के रूप में की जाएगी. हाल ही में हुई गवर्निंग मीटिंग के दौरान बोर्ड ने इस कोर्स को शुरू करने का फैसला लिया है. वहीं, मीटिंग में शामिल एक सदस्य ने कहा है कि ये एक स्किल सब्जेक्ट है जो कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए ये तैयार किया जाएगा.
क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें इंसानी दिमाग का काम मशीन के दिमाग के द्वारा किया जाता है. इस तकनीक से बिना किसी इंसान के मदद के शतरंज खेला और कार को ऑपरेट किया जा सकता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सेलेबस इन तीन कक्षाओं के लिए ही होग . वहीं, बताया जा रहा है ये कोर्स अगले सत्र से शुरू किया जा सकता है.
वहीं अधिकारी के अनुसार, नीति आयोग में आयोजित सेशन ‘थिंक टैंक’ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स छात्रों के लिए लागू करने का आइडिया आया था. जिसके बाद सीबीएसई ने इस कोर्स पर विचार किया. बता दें, भारत में सीबीएसई के 22,299 स्कूल है. जबकि 220 स्कूल 25 देशों में भी हैं. ये सभी स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता प्राप्त है.

Loading...

Check Also

यूपीएससी – 2023 में चयनित होकर भानू प्रताप सिंह यादव ने किया अपने शहर और परिवार का नाम रोशन

भानु प्रताप सिंह यादव सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार दि.16.4.2024 को घोषित सिविल ...