Breaking News

Apple जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है Macbook Pro और iPad Pro ,यूजर्स को मिलेंगे खास फीचर्स

अमेरिका की आईफोन निर्माता कंपनी एपल जल्द ही मैकबुक प्रो और आईपैड प्रो को लॉन्च करने की तैयारी में है। उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इन दोनों डिवाइस को लॉन्चिंग कार्यक्रम में पेश करेगी। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल आगामी मैकबुक प्रो और आईपैड प्रो को नया लुक देगा। इसके साथ ही यूजर्स को इन डिवाइसेज में नए फीचर्स भी मिलेंगे। इससे पहले कंपनी ने 2018 न्यूयॉर्क में लॉन्चिंग इवेंट आयोजित किया था, जिसमें कई प्रोडक्ट्स को उतारा गया था। फिलहाल, एपल ने दोनों गैजेट्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
 Macbook Pro
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, मैकबुक प्रो में 16 इंच की साइज मिलेगा। साथ ही कंपनी इस डिवाइस के बेजल थिन कर सकती है, जिससे इसकी स्क्रीन बड़ी दिख सके। वहीं, मैकबुक प्रो के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 3072×1920 पिक्सल होगा। iPad Pro
ग्राहकों को इस टैबलेट में बड़े डिस्प्ले के साथ ए13 बायोनिक चिपसेट मिल सकती है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो आईपैड प्रो के बैक में आईफोन 11 वाला कैमरा सेट दिया जाएगा। बीते वर्ष एपल ने 11 और 12 इंच के स्क्रीन वाले आईपैड को स्मार्टफोन बाजार में उतारा था।
IOS 13.2 
सूत्रों की मानें तो एपल ios 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन जल्द लॉन्च करेगा। इस नए वर्जन का नाम IOS 13.2 हो सकता है। साथ ही यूजर्स को इस ऑपरेटिंग सिस्टम में नए कैमरा फीचर्स मिल सकते हैं।
Mac OS Catalina 
एपल इवेंट के दौरान नए मैकओएस कैटालिना के लेटेस्ट वर्जन को रोल आउट कर सकता है। यूजर्स को इस वर्जन में पोडकास्ट, म्यूजिक और टीवी जैसे कई खास एप्स मिलेंगे। इसके अलावा थर्ड पार्टी मैक एप का एक्सेस भी दिया जाएगा।

Loading...

Check Also

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 आगामी संसद सत्र में होगा पेश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत सरकार ने दिसंबर, 2019 में संसद में व्यक्तिगत डेटा ...