Breaking News

5 मौतों के साथ बस्ती का आंकड़ा पहुंच 186, दो हॉटस्पॉट बढ़ाये गये

मनोज श्रीवास्तव/ लखनऊ। बस्ती जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या का मीटर थमने का नाम ही नही ले रहा है। सोमवार को आई ताजा रिपोर्ट में 13 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल संख्या संक्रमितों की संख्या 182 हो गई है। इसकी पुष्टि प्रभारी सीएमओ फकरेयार हुसैन ने की है बताया कि जिले में अभी तक 5 की मौत हो चुकी है जबकि 43 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 134 हो गई है।बस्ती में कोरोना से मौत के बाद दो नए कंटेनमेंट जोन बने। जिसकी अधिसूचना डीएम आशुतोष निरंजन ने जारी किया। यह दोनों कंटेनमेंट जोन रुधौली तहसील में हैं। अब बस्ती में कुल तीन कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं। सभी रुधौली क्षेत्र के हैं। रुधौली के सेहुड़ा कला निवासी परदेश से लौटे 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। शहर के आवास विकास कालोनी में रह रहा था। परदेश से आए पड़रिया निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की सर्दी-खांसी व जुकाम की शिकायत के चलते जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। बाद में आई रिपोर्ट में पता चला कि बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव था। डीएम आशुतोष निरंजन ने दोनों गांव पड़रिया का पूरब पुरवा और सेहुड़ा कला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया। इन दोनों गांव में वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। गांव के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। जरूरी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन के माध्यम से की जा रही है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...