Breaking News

23 मार्च से होगी इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरुआत, जानिए पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2019 (IPL 2019) यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरुआत 23 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच से होगी। अभी सिर्फ दो हफ्तों के शेड्यूल (IPL 2019 Schedule PDF) का ऐलान हुआ है अभी बाकी शेड्यूल की घोषणा की जानी बाकी है। वर्तमान शेड्यूल के अनुसार 23 मार्च से 5 अप्रैल तक 17 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 24, 30 और 31 मार्च को दिन में दो मैच होंगे। आईपीएल मैचों की समय की बात करें तो पहला मैच दोपहर 4 बजे से जबकि दूसरा मैच शाम 8 बजे से खेला जाएगा।आईपीएल के अबतक 11 सीजन
आईपीएल के अबतक 11 सीजन खेले जा चुके हैं जिसमें मौजूदा आईपीएल खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) हैं, जिन्होंने 2018 का सीजन जीता था। टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस हैं जिनमें से प्रत्येक टीम ने तीन-तीन बार यह टूर्नामेंट जीता हैं। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने दो दो बार आईपीएल खिताब जीता वहीं राजस्थान रॉयल्स ने एक बार इस खिताब को जीता है।
आईपीएल 2019 में भाग लेने वाली टीम
आईपीएल 2019 में आठ टीमें भाग ले रही है। जो इस प्रकार है-1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), 2. मुंबई इंडियंस (MI), 3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), 4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), 5. राजस्थान रॉयल्स (RR), 6. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), 7. दिल्ली कैपिटल्स (DD) और 8. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...