Breaking News

17 नवंबर को रूस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगा ब्रिक्स सम्मेलन

अशाेक यादव, लखनऊ। 12वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष 17 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये रूस में होगा। रूस ने कहा, “ब्रिक्स का 12वां सम्मेलन 17 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित किया जाएगा और इस बार सम्मेलन की थीम ‘वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और अभिनव विकास के लिए ब्रिक्स भागीदारी’ होगी।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हमारे लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने में योगदान करने के लिए ब्रिक्स देशों के बीच एक बहुपक्षीय सहयोग होगा। बयान में कहा गया कि जनवरी से लेकर अब तक वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बावजूद ब्रिक्स से सम्बंधित 60 बैठकें आयोजित की गई हैं।

रूस के राष्ट्रपति के सलाहकार एंटोन कोब्याकोव ने विश्वास जताया कि आगामी शिखर सम्मेलन ‘ज्वेल-इन-द-क्राउन इवेंट’ होगा जो देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रेरणादायक होगा। ब्रिक्स में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं और इन पांच देशों के बीच हर वर्ष क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर वार्षिक बैठक होती हैं।

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...