Breaking News

13 दिसंबर को होने वाली इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लखनऊ और गाजियाबाद के दो एग्जाम सेंटर बदले

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर 2020 को होने वाली सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा के दो परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है। इस संबंध में यूपीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर आज (05-12-2020) को एक नोटिस जारी किया है।

यूपीपीएसी के नोटिस के अनुसार, आयोग द्वारा 13-12-2020 को आयोजित होने वाली कम्बाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा के परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि लखनऊ और गाजियाबाद जिले के निम्न परीक्षा केंद्रों के नाम व पतों में संशोधन किया गया है।

गाजियाबद जनपद में रोल नंबर 057333 से 063341 तक के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र का पता- (28/120) डीएपवी पब्लिक स्कूल देहरादून पब्लिक स्कूल, पी ब्लॉक, सेक्टर-7 गाजियाबाद था जिसे सुधारकर (28/120) डीएपवी पब्लिक स्कूल, पी ब्लॉक, सेक्टर 12, प्रताप विहार, गाजियाबाद किया गया है।

वहीं लखनऊ के लिए रोल नंबर 001024 से 137595 तक के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र का पता – (47/100) लोक सेवा आयोग, परीक्षा हाल, प्रथम तल, सेक्टर डी, अलीगंज लखनऊ था जिसे अब बदलकर – (47/358) एम.जी. कान्वेंट स्कूल, सेक्टर जी, एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, नियर पावर हाउस चौराहा, लखनऊ।

Loading...

Check Also

हर्ष बवेजा ने आरईसी लिमिटेड के निदेशक ( वित्त ) का कार्य-भार ग्रहण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : बुधवार 15 मई को मंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अनुमोदन ...