Breaking News

01 जून से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में बिहार के लिए 68 ट्रेनें

राहुल यादव, लखनऊ/ पटना/ हाजीपुर :  श्रमिक स्पेशल तथा एसी स्पेशल के बाद अब 01 जून से और 200 स्पेशल ट्रेनें भी चलने लगेंगी । आम लोगों की सुविधा के मद्देनजर  200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है । इनमें बिहार राज्य के लिए 48 जबकि यहां से गुजरने वाली 20 स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं । इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन नियमित ट्रेनों के पैटर्न पर महत्पूर्ण स्टेश्नों के लिए होने जा रहा है । ये विशेष सेवाएं 01 मई से चलाई जा रही मौजूदा श्रमिक एक्सप्रेस और 12 मई से चल रही 30 एसी स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी । अन्य सभी मेल / एक्सप्रेस , उपनगरीय नियमित सेवाएं अगले निर्देश तक रद्द रहेंगी । 200 स्पेशल ट्रेनों में से 48 स्पेशल ( 24 जोड़ी ) ट्रेनें पटना , गया , मुजफ्फरपुर , सहरसा सहित बिहार राज्य के अन्तर्गत पड़ने वाले अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों से चलेंगी व स्टेशनों पर पहुंचेगी । साथ ही 20 ( 10 जोड़ी ) ऐसी स्पेशल ट्रेनें भी हैं , जो बिहार राज्य के लिए निर्धारित स्टेशनो पर रूकते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी।

पूर्व मध्य रेल मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 01.06.2020 से पटना से 05 जोड़ी , राजेन्द्रनगर टर्मिनल , पाटलिपुत्र , राजगीर एवं छपरा से क्रमशः एक – एक जोड़ी , दानापुर से 04 जोड़ी , जयनगर से 02 जोड़ी तथा दरभंगा से 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन तय दिनों पर किया जाएगा । इसी तरह मुजफ्फरपुर से 03 जोड़ी एवं सहरसा , रक्सौल तथा मोतिहारी से क्रमशः एक – एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी । ये सभी स्पेशल ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से खुलकर ठहराव दिए गए स्टेशनों पर रूकते हुए नई दिल्ली , मुंबई , अहमदाबाद , पूणे आदि स्टेशनों के लिए चलेगी । इसके अलावा बिहार से गुजकर अन्य क्षेत्रीय रेलों की ओर जाने वाली गाड़ियां भी राज्य के अलग – अलग स्टेशनों पर रूकते हुए चलेंगी । टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन अथवा खोले गए बुकिंग काउंटरों से की जा सकेगी  ।  

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...