Breaking News

सड़कों पर नहीं होगा किसी तरह का धार्मिक आयोजन: CM योगी

अशाेक यादव, लखनऊ।। सीएम योगी ने सड़कों पर यातायात को बाधित करने वाले किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के आदेश दिए हैं। योगी ने कहा कि वह डीएम और पुलिस कप्तान धर्मगुरुओं से वार्ता कर यह सुनिश्चित करवाएं कि किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन सड़कों पर न हो।

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से ये भी कहा कि ईद और अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के मौके पर सभी जिले के डीएम और एसएसपी यह सुनिश्चित कराएं कि किसी भी तरह धार्मिक आयोजन सड़कों को बाधित करते हुए न हो।

उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि नोर्धरित स्थलों पर ही संपन्न हो। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान माहौल को देखते हुए पुलिस को अधिक सतर्क और संवेदनशील रहना होगा।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...