Breaking News

स्विस शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों को मिली मिश्रित सफलता

रीगा, लाटविया। भारतीय खिलाड़ियों को फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मिश्रित सफलता मिली तथा के शशिकिरण और आर प्रज्ञानानंदा जहां जीत दर्ज करने में सफल रहे वहीं पी हरिकृष्णा को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

अनुभवी ग्रैंडमास्टर के शशिकिरण ने गुरुवार की देर रात पुरुष वर्ग के दूसरे दौर में उज्बेकिस्तान के शम्सुद्दीन वाखिदोव को हराया, जबकि किशोर खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा ने हमवतन बी अधिबान पर 55 चाल में जीत हासिल की। शशिकिरण और प्रज्ञानानंदा दोनों के दो दौर के बाद समान 1.5 अंक हैं जबकि फ्रांस के प्रतिभाशाली अलीरेजा फिरोजा सहित तीन खिलाड़ी दो अंक के साथ शीर्ष पर हैं।

हालांकि 10 भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा को दूसरे दौर में रूस के अलेक्सी द्रीव से हार का सामना करना पड़ा। वह टूर्नामेंट के शुरू में भी व्लादीस्लाव कोवालेव से हार गये थे। निहाल सरीन ने शीर्ष बोर्ड पर विश्व के नंबर दो फैबियानो कारुआना को ड्रा पर रोका। उन्होंने पहले दौर में किरील जिर्योगीव पर जीत हासिल की थी। डी गुकेश के दो दौर के बाद 1.5 अंक हैं।

उन्होंने दूसरे दौर में ईरान के परम मघसूदलू के साथ ड्रा खेलने से पहले शुरुआती दौर में एंटेनिया रोकोतोमाहारो को हराया था। महिला वर्ग में डी हरिका ने हमवतन दिव्या देशमुख से अंक बांटे। उन्होंने पहले दौर में नतालिया बुक्सा को हराया था। दूसरे दौर में जीत हासिल करने वाली भारतीय महिला पद्मिनी राउत थी।

उन्होंने स्वीडन की अनुभवी पिया क्रैमलिंग को हराया। वह शुरुआती बाजी में चीन की झू जिनर से हार गयी थी। प्रज्ञानानंदा की बहन आर वैशाली दूसरे दौर में जॉर्जिया की नीनो बत्सियाशविली से हार गयी।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...