Breaking News

सो रहे थे सड़क से 40 फिट दूर लेकिन मौत ने वहां भी नहीं छोड़ा, रौंदता हुआ डंपर तीन लोगों पर चढ़ा !

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मुंबई से गोपालगंज बिहार जा रहे इनोवा सवार सात यात्री नींद के कारण गाड़ी खड़ी कर सड़क से लगभग 40 फिट दूर आराम कर रहे थे तभी उसी साइड से आया डंपर नीचे उतर कर उन्हें रौंद दिया, जिसके कारण तीन यात्रियों की मौत हो गयी। प्राप्त विवरण के अनुसार इनोवा कार नंबर एमएच 03 बीसी 1204 से सात यात्री मुंबई से बिहार के गोपालगंज के लिये जा रहे थे। रास्ते मे मिर्जापुर जिले के थाना लालगंज अंतर्गत ग्राम बसही में सड़क के किनारे खाली सड़क से  लगभग 40 फीट दूर नींद आने के कारण आराम कर रहे थे, इनोवा बगल में खड़ी कर दिये थे। भोर में लगभग तीन-चार बजे लालगंज की तरफ से डीबीएल का डंपर नंबर एमपी 39 एच 2206 के चालक को झपकी आ जाने के कारण डंपर सड़क के नीचे उतर गया और सो रहे यात्रियों को रौंद दिया, जिसमें 03 यात्रियों की मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री कार्यालय से आये निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतक राजू सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी खोमारीपुर थाना फैजुल्लापुर जिला गोपालगंज बिहार, सौरभ कुमार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी फैजुल्लापुर गोपालगंज बिहार, अमित सिंह उम्र करीब 26 वर्ष निवासी  बैकुंठपुर गोपालगंज बिहार का शव पोस्टमार्टम करा के एम्बुलेंस द्वारा उनके घरों को भेज दिया गया। शेष सहयात्री मुन्ना सिंह निवासी गोपालगंज बिहार व रोहित विशाल एवं विक्रम निवासी गण राज पाकर वैशाली बिहार सकुशल ठीक हैं। सहयात्री वादी मुन्ना सिंह निवासी फैजुल्लापुर गोपालगंज बिहार की तहरीर पर थाना लालगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 131 / 2020 धारा 279, 304 ए, 427 भा0द0वि0 पंजीकृत कर उक्त डंपर को कब्जे में तथा चालक रामबरन  उम्र करीब 46 वर्ष  निवासी जलालपुर औरंगाबाद बिहार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर में हुए प्रवासियों की डंपर से कुचलकर मौत मामले में ट्वीट कर शोक जताया है।साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को दो-दो लाख के आर्थिक मुआवजे का ऐलान किया है। 

Loading...

Check Also

अराजकता की भेंट चढ़ती यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था, कभी डॉक्टर पिटते तो कभी मरीज और तीमारदार !

अब स्वास्थ्य मंत्री के जिले में मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मी से मारपीट, ...