Breaking News

सेंसेक्स की 646 अंक की लंबी छलांग, रिलायंस के शेयर में जबरदस्त उछाल

 लखनऊ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार उछाल से बृहस्पतिवार को सेंसेक्स ने 646 अंक की लंबी छलांग लगाई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 646.40 अंक या 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,840.32 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.25 अंक या 1.52 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,449.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक करीब सात प्रतिशत चढ़ गया।

दोपहर के कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,66,589.53 करोड़ रुपये या 199.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

बीएसई में दिन में कारोबार के दौरान एक समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 8.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,343.90 रुपये पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कंपनी का शेयर 8.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,344.95 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

अन्य कंपनियों में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे।

रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा सिल्वर लेक

वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाइटन के शेयरों में गिरावट रही।

कारोबारियों ने कहा कि मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार लिवाली से घरेलू बाजारों में बड़ा लाभ दर्ज हुआ।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

वहीं दक्षिण कोरिया के कॉस्पी तथा जापान के निक्की में लाभ रहा।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था।

वैश्विक बेंचमार्क 1.27 प्रतिशत के नुकसान से 40.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

कल की गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में सुबह से ही रौनक थी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 273 अंकों की बढ़त के साथ 38,467 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 270 अंक चढ़ गया। कल एशियाई बाजारों में गिरावट के बाद स्थानीय बाजारों में भी बिकवाली दबाव बढ़ने से बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 171 अंक गिरकर 38,200 अंक से नीचे आ गया.

वहीं निफ्टी भी 11,300 अंक से नीचे बंद हुआ।

Loading...

Check Also

हाईसेंस ने अपने AC पोर्टफोलियो को बढ़ाया

PM 2.5 हेल्थ फिल्टर, और 100% कॉपर बिल्ड, यह एसी इमबोडीज पर्यायवरण को बिना नुकसान ...