Breaking News

‘सेंसरशिप मोदी-शाह का मास्टरस्ट्रोक’, राज्यसभा टीवी विपक्ष के प्रदर्शन को कर रहा सेंसर: टीएमसी

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्यसभा टेलीविजन विपक्ष के प्रदर्शनों पर सामग्री को सेंसर कर रहा है। राज्यसभा टेलीविजन सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करता है।

टीएमसी के सांसद और राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने ट्वीट किया, ”सेंसरशिप। मोदी-शाह का ‘मास्टरस्ट्रोक’। राज्यसभा टीवी चयनित फुटेज दिखा रहा है। 15 विपक्षी दलों के करीब 100 सांसदों द्वारा सदन में किए गए प्रदर्शन का प्रसारण नहीं किया जा रहा है। पेगासस हैकिंग, जासूसी, सैन्य स्पाईवेयर।”

राज्यसभा टीवी ने इन आरोपों पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। पेगासस जासूसी मामले, कृषि कानूनों और महंगाई को लेकर विपक्ष दलों के लगातार प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल के बाद राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को बार-बार स्थगित की गयी।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...