Breaking News

सुषमा स्वराज के निधन पर देश के खिलाड़ियों ने भी दी श्रद्धांजलि, व्यक्त किया शोक

भारत की पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की दिग्गज नेताओं में से एक सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सुषमा स्वराज ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। कुछ साल पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है। तमाम लोगों के साथ देश के खिलाड़ियों ने भी देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, मैं श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से दुखी हूं। सुषमा स्वराज एक अनुभवी राजनेता और बीजेपी की स्तंभ थीं, उन्हें सभी से प्यार था।

उन्हें हाल के समय के सबसे मददगार राजनेताओं में से एक के रूप में याद किया जाएगा। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना। देश के लिए एक बड़ा नुकसान। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने श्रद्धांजलि दी और लिखा, सुषमा स्वराज जी के परिवार प्रति संवेदना। ओम शांति। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘सुषमा स्वराज मेरी सबसे फेवरेट राजनेता में से एक थीं। देश को बड़ा नुकसान।’ पहलवान सुशील कुमार ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया और लिखा, पूर्व विदेश मंत्री के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। सुषमा स्वराज जी के परिवार के प्रति संवेदना।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...