Breaking News

सीएनएन ने पत्रकार जिम पर पाबंदी लगाने के खिलाफ ट्रंप और व्हाइट हाउस के खिलाफ केस दायर किया

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मीडिया के बीच विवाद गहराता जा रहा है। अब अमेरिकी समाचार चैनल सीएनएन ने अपने पत्रकार जिम अकोस्टा पर पाबंदी लगाने के खिलाफ  ट्रंप और व्हाइट हाउस के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ केस दायर किया है। यह केस वॉशिंगटन स्थित US डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दाखिल किया गया है। CNN ने ट्रंप और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दाखिल कर अपने चीफ व्हाइट हाउस संवाददाता जिम अकोस्टा पर लगी पाबंदी को फौरन हटाने की मांग की है। बता दें कि पिछले सप्ताह वाउट हाउस ने ट्रंप से बहस के बाद पत्रकार अकोस्टा का प्रेस पास निलंबित कर दिया था।

मंगलवार को सीएनएन ने  ट्रंप प्रशासन के खिलाफ दायर केस में आरोप लगाया कि व्हाइट हाउस ने  ट्रंप से बहस के बाद रिपोर्टर जिम अकोस्टा के प्रेस पास निलंबित कर संविधान के तहत पत्रकार को मिले अधिकारों का हनन किया है। CNN ने केस की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा, ‘इन दस्तावेजों को गलत तरीके से रद्द करना प्रेस की स्वतंत्रता के सीएनएन और अकोस्टा के प्रथम संशोधन अधिकार और नियत प्रक्रिया के पांचवें संशोधन अधिकार का उल्लंघन है।’ CNN ने अदालत से व्हाइट हाउस के इस आदेश पर तत्काल रोक लगाने और जिम अकोस्टा का प्रेस पास लौटाने की अपील की है

Loading...

Check Also

“कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जेनिफर लोपेज और नाओमी कैंपबेल के साथ सितारों से सजे कार्यक्रम की शान बढ़ाई”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, दुबई : ग्लैमर के चकाचौंध प्रदर्शन में, दुबई में सितारों से ...