Breaking News

सिमडेगा में बोले राहुल गांधी- मैं मोदी की तरह मन की बात करने नहीं आया, लोगों की बातें सुनने आया हूं

सिमडेगा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड के सिमडेगा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार और खाते में 15 लाख रुपये भेजने के वादे पूरे नहीं किये हैं. मोदी जी ने किसानों का कृषि ऋण माफ नहीं किया, छत्तीसगढ़ में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,500 दिया जा रहा है. सिमडेगा के बाजार टांड़ में गुरुवार को एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी की तरह मन की बात करने नहीं आया हूं,

लोगों की बातें सुनने आया हूं और मैं जनता की उम्मीदों को पूरा कर दिखाने का काम करूंगा. पीएम मोदी पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने सिर्फ 15-20 लोगों का भला करने का काम किया है, मैं पूरे देश का भला करूंगा. राहुल ने यहां एक बार फिर अपनी न्याय योजना के कसीदे पढ़े और कहा कि देश में हर साल 5 करोड़ गरीब परिवारों को उनके बैंक अकाउंट में 72 हजार रुपये देने का काम कांग्रेस की सरकार करेगी. यदि वह सत्ता में आती है तो….उस परिवार को यह पैसा उस वक्त तक दिया जाएगा,

जब तक उस परिवार की आय 12 हजार रुपये प्रति माह न हो जाए.आगे राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के जमीनों की रक्षा करेगी. कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी जिले के सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा की जाएगी. दवा और शिक्षा की व्यवस्था भी सरकार की ओर से मुफ्त की जाएगी. सभी जिलों में एक टेक्नीकल यूनिवर्सिटी की स्घ्थापना करने का काम किया जाएगा.राज्यों में अपनी सरकार की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जबकि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में धान पर किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल देने का काम कर रही है.

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...