Breaking News

सितसिपास ने रोटरडम टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह

रोटरडम। शीर्ष वरीय स्टेफानोस सितसिपास  ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चेक गणराज्य के क्वालीफायर जिरी लेहेका को तीन सेट में हराकर रोटरडम हार्ड कोर्ट इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। पिछले साल जून में फ्रेंच ओपन के बाद सितसिपास पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं।

सितसिपास ने पहला सेट गंवाने के बाद लेहेका को 4-6, 6-4, 6-2 से हराया। फाइनल में सितसिपास का सामना तीसरे फेलिक्स आगर एलियासिम से होगा जिन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए गत चैंपियन आंद्रे रूबलेव को हराया। पहला एटीपी खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे आगर एलियासिम ने 6-7 (5), 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की जो रूबलेव के खिलाफ उनकी पहली जीत है।

सितसिपास को 137वें नंबर के खिलाड़ी लेहेका को हराने के लिए लगभग दो घंटे तक जूझना पड़ा। लेहेका ने इससे पहले डेनिस शापोवालोव को हराकर उलटफेर किया था। बीस साल के लेहेका 1995 के बाद रोटरडम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले सबसे कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं।

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...