Breaking News

श्रीलंकाई यॉर्करमैन लसिथ ने वनडे इंटरनेशनल को कहा, अलविदा मलिंगा के योगदान को ICC ने सराहा

श्रीलंकाई यॉर्करमैन लसिथ मलिंगा ने वनडे इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है. श्रीलंका की टीम ने शुक्रवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को 91 रनों से मात देकर अपने बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को विजयी विदाई दी. वनडे इंटरनेशनल में मलिंगा के योगदान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी सराहा है. लेकिन उसने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर मलिंगा के वनडे करियर से जुड़े आंकड़े बताने में गलती कर दी है. दरअसल, मलिंगा ने 226 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन आईसीसी ने 225 मैच लिखा है.

मलिंगा ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 338 विकेट चटकाए, लेकिन आईसीसी ने 335 विकेटों का उल्लेख किया है. आईसीसी ने इस पोस्ट को डिलीट जरूर कर दिया, लेकिन शनिवार दोपहर उसने दोबारा ट्वीट किया, जिसमें वही आंकड़े हैं, जो पहले थे. यूजर्स ने लिखा- दोबारा वही गलती. 22 जुलाई को भी आईसीसी ने गलती की थी, जब उसने ट्विटर पर दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की जगह दूसरे श्रीलंकाई रंगना हेराथ की तस्वीर शेयर कर दी थी. बाद में गलती का पता चलने पर उसने उस पोस्ट को ही हटा लिया था. मलिंगा ने अपने आखिरी मैच में तीन विकेट (9.4-2-38-3) लेकर वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारत के अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. कुंबले के वनडे में 337 विकेट हैं, जबकि मलिंगा ने अपने वनडे करियर का अंत 338 विकेटों के साथ किया है.

Loading...

Check Also

अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र और शिक्षकों का अलग अंदाज़, मालवांचल यूनिवर्सिटी में 4 अप्रैल को फाइनल मुकाबले

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरूप स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन किया ...