Breaking News

श्रीमती राउत के खिलाफ ईडी की नोटिस भाजपा की बौखलाहट है : विपक्ष

राहुल यादव/लखनऊ। भाजपा नेतृव की केंद्र सरकार द्वारा शिवसेना संसदीय दल के नेता व मुख्य प्रवक्ता संजय राउत के पत्नी वर्षा राउत को ईडी की नोटिस देकर दुराग्रह पूर्वक किये गये कृत्य की चारो ओर निंदा हो रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह राजनैतिक बदले की भावना से की गयी कार्यवाही है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब से भाजपा की सरकार बनी वह लोकतंत्र को कुचलने पर आमादा है। भाजपा नेतृव लगातार विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न करने और अपमानित करने का कुचक्र रच रह है। विपक्ष के नेताओं पर तरह-तरह के हमले किये जा रहे हैं।भाजपा चरित्र हनन की राजनीति करती है। समाजवादी पार्टी इस कृत्य की निंदा करती है। विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र “मोना” ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार सभी स्वतंत्र इकाइयों का दुरुपयोग कर रही है।केन्द्र सरकार ईडी, सीबीआई, पुलिस सबका दुरुपयोग करते हुये संवैधानिक मान्यताओं को रौंद रही है। संजय राउत अपनी पार्टी के नेता व प्रवक्ता हैं। हमारे संज्ञान में लाया गया है कि राज्यसभा चुनाव के नामांकन के समय उन्होंने शपथपत्र में सब कुछ साफ-साफ लिखा है। चूंकि महाराष्ट्र में पिछले एक वर्ष में भाजपा के लोग कई बार राज्य सरकार को गिराने की कोशिश किया, जिस पर संजय राउत ने पानी फेर दिया। इससे भाजपा नेता बौखला गये हैं। उनकी पत्नी को ईडी ने नोटिस भेज कर कठपुतली बनने के आरोप को सत्य साबित कर दिया। केंद्र का यह कृत्य यह अनुचित है। सम्पूर्ण विपक्ष को एक साथ मिल कर इस मुद्दे को उठाना चाहिए। भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार हिटलरशाही अपनाये हुए है। “जो उनके मुट्ठी में रहे वह राष्ट्रवादी, जो न कब्जे में रहे वह राष्ट्रद्रोही” बना दिया जाता है। भाजपा के पास ऐसी वाशिंग मशीन है जिसमें डाल कर यह  अपनी पार्टी में शामिल होने वाले दागी को स्वच्छ बना देते हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आ रहा है, वहां जो चिट फंड कंपनी का दोषी था वह भाजपा में शामिल होते ही ईमानदार हो गया। जो अधिकारी वन्धु ममता बनर्जी की पार्टी में रह कर इनके खिलाफ लड़ते थे वह गुनहगार थे, इनकी पार्टी में आते ही वह दूध के धुले हो गये।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...