Breaking News

श्रीनगर मुठभेड़ः हैदर फिल्म में शाहीद कपूर संग काम कर चुका था मारा गया आतंकी

श्रीनगर: बॉलीवुड फिल्म हैदर तो आपको याद होगी। कश्मीर के आतंकवादग्रस्त एक परिवार की कहानी। पर आप यह नहीं जानते कि उसका कलाकार और थियेटर करने वाला एक किशोर बीते अगस्त से एक अन्य लड़के के साथ गायब हो गया था। इसके बाद पता चला कि यह किशोर आतंकी बन गया है। बीते 9 दिसंबर को श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया गया। इस लडके का नाम साकिब बिलाल था और यह हाजिन बांदीपूरा में कक्षा नौ का छात्र था। बीते 9 दिसंबर को श्रीनगर के बाहरी इलाके मुजगंड में चली 18 घंटे लंबी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक पाकिस्तानी आतंकी के साथ साकिब बिलाल को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। रिपोट्र्स के मुताबिक साकिब और दूसरा लडका बीते 31 अगस्त को अपने घर से फुटबॉल खेलने गए थे।

वापस न लौटने पर परिजनों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन वो नहीं मिला। यहां तक की उसकी मां बेटे की सलामती के लिए कई फकीरों के पास भी गई। बिलाल के मामा असीम एजाज ने मीडिया को बताया कि एक माह से ज्यादा वक्त तक बिलाल को ढूंढ़ा लेकिन वो नहीं मिला। बिलाल की इंजीनियरिंग में दिलचस्पी थी। अभी तक हमें यह नहीं समझ में आया कि वह आतंकी क्यों बना। वास्तव में उस दिन तो वो घर से कुछ खरीदारी करने बाहर गया था। लोगों ने देखा था कि बाइक सवार एक व्यक्ति के पीछे दो लडके बैठे हुए थे। बिलाल ने कक्षा 10वीं में काफी अच्छे अंक हासिल किए थे और 11वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की पढ़ाई कर रहा था। उसे फुटबॉल से भी बहुत लगाव था और वो ताइक्वांडो और कबड्डी भी खेलता था। दूसरा लडका एक गरीब परिवार का था और साकिब एक अच्छे खासे किसान परिवार से था।

बिलाल के परिवार ने कहा कि उसे अभिनय में दिलचस्पी थी और उसने विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर में छोटा सा रोल भी निभाया था। एजाज कहते हैं कि जब वो कक्षा छह में पढ़ता था, तब वो हैदर फिल्म में दो बार थोड़ी देर के लिए नजर आया था। एक सीन में वो ‘चॉकलेट बॉय’ के रूप में दिखा था और दूसरे में वो एक बस में हिंसा होने के बाद जिंदा बचकर निकलता है। बिलाल रंगमंच में भी हिस्सा लेता था। हैदर में आने से पहले वो टैगोर हॉल में श्वेथ ची येही (यही नदी है) नामक नाटक में हिस्सा ले चुका था। इस आयोजन में उसे सम्मान मिला था और फिर इस नाटक का मंचन ओडिशा में भी किया गया।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...