Breaking News

शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार, सेंसेक्स 38607और निफ्टी 11601 पर बंद

मुंबई: आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 21.66 अंक यानि 0.06 प्रतिशत बढ़कर 38,607.01 पर और निफ्टी 17.25 अंक यानि 0.15 प्रतिशत बढ़कर 11,601.55 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज हल्की तेजी दिख रही थी। आज मिड कैप शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। जबकि स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 14999.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में जोरदार बढ़त नजर आ रही है।

बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।बैंक शेयरों की पिटाई के चलते बैंक निफ्टी में सुस्ती दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.12 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक शेयरों में कमजोरी के चलते बैंक निफ्टी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 29772.75 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में मेटल, फार्मा और बैंकिग शेयर दबाव बना रहे हैं। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.33 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.33 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। आईटी शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है।

Loading...

Check Also

Knauf इंडिया की ओर से चंडीगढ़ में आर्किटेक्चरल कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : इमारतों के आधुनिक निर्माण संबंधित सोल्यूशंस प्रदान करने वाली ...