Breaking News

शिल्पा शेट्टी के खिलाफ दर्ज हुआ केस, लगा 21 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो शिल्पा, शमिता शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ एक बिजनेसमैन ने शिकायत दर्ज करवाई है। यह आरोप परहद आमरा नाम के बिजनेसमैन ने लगाया है। परहद का का आरोप है कि शिल्पा के दिवंगत पिता सुरेन्द्र शेट्टी ने उनसे 21 लाख रुपए का लोन लिया था। शिल्पा के पिता ने साल 2015 में अपने बिजनेस के लिए परहद से उधार लिए थे। यह पैसा सुरेंद्र शेट्टी को 2017 में चुकाना था लेकिन उन्होंने नहीं चुकाया। इस संबंध में आमरा ने पुलिस में शिकायत की। वहीं अब यह मामला अंधेरी कोर्ट में पहुंच गया।

जुहू पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस मामले पर शिल्पा की तरफ से कोई बयान अभी कर नहीं आया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘Super Dancer 3’ की जज की भूमिका निभा रही हैं। इस शो में उनके अलावा फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु और कोरियॉग्रफर गीता कपूर भी हैं।  यह आरोप परहद आमरा नाम के बिजनेसमैन ने लगाया है। परहद का का आरोप है कि शिल्पा के दिवंगत पिता सुरेन्द्र शेट्टी ने उनसे 21 लाख रुपए का लोन लिया था। शिल्पा के पिता ने साल 2015 में अपने बिजनेस के लिए परहद से उधार लिए थे। यह पैसा सुरेंद्र शेट्टी को 2017 में चुकाना था लेकिन उन्होंने नहीं चुकाया। इस संबंध में आमरा ने पुलिस में शिकायत की। वहीं अब यह मामला अंधेरी कोर्ट में पहुंच गया। जुहू पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

Loading...

Check Also

शेमारू उमंग के पहले ओरिजिनल शो ‘किस्मत की लकीरों से’ ने पूरे किए 500 एपिसोड्स

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : शेमारू एंटरटेनमेंट के प्रमुख एफटीए चैनल, शेमारू उमंग, मूल प्रोग्रामिंग ...