Breaking News

व्हील चेयर पर बैठकर बंगाल चुनाव के ‘रण’ में कूदीं ममता बनर्जी, कोलकाता में टीएमसी का रोड शो

अशाेक यादव, लखनऊ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज कोलकाता के गांधी मूर्ति से हाज़रा तक व्हील चेयर पर रोड शो कर रही हैं। नंदीग्राम में कथित हमले के बाद यह पहला मौका है जब ममता बनर्जी किसी रोड शो या फिर कार्यक्रम में शामिल हुईं हैं।

ममता बनर्जी जब अस्पताल में भर्ती थीं तब भी उन्होंने चुनाव मैदान में जल्द वापस लौटने की उम्मीद जताई थी। जिसके बाद आज वो मैदान में उतर चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल से अपने समर्थकों के लिए जो वीडियो जारी किया था, उसमें उन्होंने कहा था, ”मुझे अपने अगले दो से तीन दिनों में जमीन पर वापस लौटने की उम्मीद है। चोट फिर भी बरकरार रह सकती है, लेकिन मैं मैनेज कर लूंगी। मैं एक भी मीटिंग ड्रॉप नहीं करूंगी। हो सकता है कि कुछ दिनों के लिए मुझे व्हीलचेयर की मदद लेनी पड़े। मैं आपका सपोर्ट चाहती हूं।’

नंदीग्राम सीट पर अपने पूर्व सहयोगी और भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ रही ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा था कि किसान पश्चिम बंगाल का गौरव हैं और प्रदेश सरकार उनके विकास के लिए अथक काम कर रही है।

बनर्जी ने ट्वीट किया, 2007 में आज के ही दिन बेगुनाह ग्रामीणों को नंदीग्राम में गोलीबारी कर मार दिया गया था। कई लोगों के शव मिल भी नहीं सके। यह राज्य के इतिहास का काला अध्याय था। जान गंवाने वालों को दिल से श्रद्धांजलि।”

दूसरी ओर से ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को साजिश करार देने वाले टीएमसी के दावे को चुनाव आयोग ने नकार दिया है। चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी हुआ ‘हमला’ कोई साजिश नहीं है।

Loading...

Check Also

चार चरणों के चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो गयी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...