Breaking News

यहाँ हुआ शिक्षा और स्वास्थ्य का भण्डारा, सांसद कौशल किशोर ने कहा यह है अनोखी पहल

लखनऊ: वैसे तो ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर भण्डारों का आयोजन तो पूरे प्रदेश में होता रहता है, कहीं पूड़ी सब्जी, कहीं मिठाई तो कहीं शरबत बाटा जाता है लेकिन प्रदेश में शिक्षा के लिए कार्यरत राष्ट्रीय स्वाभिमान दल (आर एस डी) द्वारा एक अनोखे भण्डारे का आयोजन किया गया| विकास नगर के मामा चौराहे पर आयोजित इस भण्डारे में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
इस भण्डारे में जहाँ एक तरफ जीवक आयुर्वेदा के टी के श्रीवास्तव अपनी डॉक्टरों की टीम के साथ मरीजों की जाँच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित कर रहे थे वहीँ दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव अपनी पूरी टीम के साथ शिक्षण सामग्री वितरित कर रहे थे| इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल ट्रेनिंग (आई आई पी टी) विकास नगर ने एक माह निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का कूपन वितरित किया| जहाँ किताब, कॉपी, पेन्सिल, रबर आदि आवश्यक शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान थी वह देखने लायक ही थी, वहीँ लाइनों में लगकर मरीजों ने स्वाथ्य परिक्षण एवं  निःशुल्क दवाइयां प्राप्त सुखद अनुभव किया|
कार्यक्रम में पहुँचे सांसद कौशल किशोर जी ने भी अपना स्वास्थ्य परिक्षण करवाया और दवाईयां ली| आर एस डी के राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार ने बाताया कि इस भण्डारे के आयोजन का हमारा उद्देश्य उन लोगों तक शिक्षा और स्वास्थ्य उपलब्ध कराना था जो धन के आभाव में इससे वंचित रह जाते हैं, और जिन्हें इसकी आवश्यकता है|
क्या बोले सांसद.. ?
सांसद कौशल किशोर ने इस भण्डारे की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह लखनऊ में अपने तरह का पहला भण्डारा है मैंने इस तरह के भण्डारे के बारे में पहली बार सुना है| समाज के अन्य लोगों को भी चाहिए कि पारंपरिक तरीके से पूड़ी सब्जी बाटना छोड़ कर समाज की जरूरतों को पूरा करने वाला अनोखा भण्डारा करना चाहिए|
खूब हुई सराहना
विधायक डॉ नीरज बोरा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बाबा हरदेव सिंह, सपा प्रदेश सचिव दीपक रंजन, मनकामेश्वर मंदिर की महन्त देव्या गिरी, वरिष्ठ पत्रकार अनुपम त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश शराब बन्दी संघर्ष समिति के मुर्तजा अली एवं अन्य सम्मानित लोग कार्यक्रम में पहुँचे| सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह सोच रखने से ही समाज का भला हो सकता है, हम सभी को आगे आकर इस तरह के भण्डारे का आयोजन करना चाहिए|
आयोजन में अपनी पूर्ण सहभागिता दिखाते हुए डॉ एस पी तिवारी, डॉ यू एस सिंह, डॉ अगम दयाल, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, शशांक श्रीवास्तव, पंकज कुमार, संदीप खेर, राज कमल त्रिपाठी, राहुल पाण्डेय, दीपक राजपूत एवं अन्य सहयोगी गण मौजूद रहे|
Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...