Breaking News

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की 125 रनों की बड़ी जीत के बाद भी कप्तान कोहली चिंतित

क्रिकेट वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया की 125 रनों की बड़ी जीत के बाद भी कप्तान कोहली ने टीम की बल्लेबाजी पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाजों को स्थिति के हिसाब से खेलना और अपने खेल को पहचाना सीखना होगा. कोहली ने इस मैच में 72 रनों की सधी हुई पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए. वर्ल्ड कप के इस अहम मुकाबले में केदार जाधव ने निराश किया. वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के तीन बल्लेबाजों को 126 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद आए जाधव के पास लंबी पारी खेलने के लिए एक बड़ा मौका था. लेकिन जाधव 10 गेंदों में 7 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. बता दें कि जाधव ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 68 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी और महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर भारतीय पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया था.

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने इसी साझेदारी को लेकर सवाल उठाए थे. कोहली के पास कार्तिक के रूप में विकल्प केदार जाधव के सस्ते में आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह देने की बात होने लगी है. कप्तान विराट कोहली भी इस मामले में विचार कर सकते हैं, क्योंकि भारत सेमीफाइनल के करीब है और मध्यक्रम मजबूत नहीं हुआ तो टीम को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. ऐसे में कोहली के पास दिनेश कार्तिक के रूप में एक बेहतर खिलाड़ी का विकल्प मौजूद है, जो बीच में आकर तेजी से रन बटोर सकता है और अंतिम ओवरों में भी धमाकेदार शॉट लगा सकता है. मैच में मिली जीत के बाद कोहली ने कहा, ‘मुझे अपने बल्लेबाजों से कुछ कहना नहीं है.

उनको अपनी मजबूती और अपनी कमजोरी के हिसाब से तालमेल बैठाना होगा, साथ ही पिच के मुताबिक खेलना होगा. यह मेरी रणनीति है. मैं अपने तरीके से खेलता हूं. मैं एक-दो रन लेकर खुश हूं. मेरे अधिकतर रन इसी तरह से आते हैं. हमें दो मुश्किल पिचें मिलीं, लेकिन मैं अपने योगदान से खुश हूं.’ कोहली ने कहा, ‘मैं शिकायत नहीं कर सकता. हम कल ही नंबर-1 टीम बने हैं. हम उसी तरह से खेल रहे हैं और इसे ही जारी रखना चाहेंगे. बीते दो मैचों में बल्ले से चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं, लेकिन हमने फिर भी अच्छा किया. यह मेरे लिए काफी संतोषजनक बात है.’ कोहली ने धोनी और हार्दिक पंड्या की भी तारीफ की. कप्तान ने कहा, ‘धोनी जानते हैं कि उन्हें मैदान पर क्या चाहिए. जब उनका बुरा दिन होता है तो हर कोई बात करने लगता है. हमने हमेशा उनका समर्थन किया है.

धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब आपको आखिरी में 15-20 रन चाहिए होते हैं तो वह आपको दिला देते हैं. उनका अनुभव 10 में से आठ बार हमारे काम आया है.’ उन्होंने कहा, ‘पंड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और धोनी ने अच्छी तरह पारी खत्म की. जब यह दोनों इस तरह से खेलते हैं तो हमें अच्छा स्कोर मिलने की उम्मीद होती है.’ भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में 125 रनों के विशाल अंतर से मात देकर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में अपने विजय क्रम को जारी रखा है. भारत की यह 6 मैचों में 5वीं जीत है जबकि उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत 11 अंकों के साथ 10 टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. न्यूजीलैंड के भी 11 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण भारत उससे आगे है.

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...