Breaking News

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामला: ईडी ने राजीव सक्सेना को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने 3,600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में आरोपी राजीव सक्सेना को कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सक्सेना को यहां की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

हेलीकॉप्टर सौदों के मामले में एक कथित बिचौलिया सक्सेना दुबई में रह रहा था और भारत द्वारा 31 जनवरी, 2019 को उसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से देश लाया गया था और मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। रिश्वत के आरोप सामने आने के बाद 2014 में भारत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे को रद्द कर दिया था।

एजेंसी ने पहले कहा था कि सक्सेना एक हवाला ऑपरेटर है, जो मैट्रिक्स समूह की कंपनियों के रूप में जानी जाने वाली कई कंपनियों के माध्यम से दुबई में व्यवसाय चलाता है, और अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले (भारत द्वारा वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद से जुड़ा हुआ) के मामलों में धन शोधन करता है। एजेंसी ने कहा था कि कई अन्य मामलों में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

Loading...

Check Also

मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं एक अहंकारी राजा है : राहुल गांधी

भाजपा के सारे के सारे नेता आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और मेरे रहते ...