Breaking News

विवादों में टीम इंडिया, मीडिया ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार

टीम इंडिया को बुधवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करनी है। इससे पहले सोमवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस शेड्यूल थी। प्रैक्टिस सेशन के बाद भारतीय टीम की ओर से किसी खिलाड़ी को टीम की तैयारियों को लेकर मीडिया को संबोधित करना था, लेकिन यहां टीम इंडिया की हरकत देख मीडिया ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया। दरअसल, जब इस शेड्यूल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया एकत्रित हुआ, तो उन्हें खबर दी गई कि इस इसमें टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं होगा और मीडिया को यहां भारतीय टीम के दो नेट बॉलर्स (दीपक चाहर और आवेश खान) से काम चलाना होगा। बता दें ये गेंदबाज टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस के लिए इंग्लैंड आए हुए हैं और ये वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। मीडिया इस बात से हैरान था कि भारतीय टीम के साथ नेट प्रैक्टिस के लिए आए बॉलर आखिरकार कैसे टीम की वर्ल्ड कप तैयारियों और योजनाओं के बारे में बता पाएंगे? भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस व्यवहार के बाद मीडिया में चर्चा थी कि अगर टीम इंडिया मीडिया से बात नहीं करना चाहती, तो उसे ऐसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन ही नहीं करना चाहिए। इस बात से नाराज होकर मीडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया और बाद में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई। मैच से पहले होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भारतीय मीडिया यहां दो घंटे से ज्यादा समय तक खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा था।

Loading...

Check Also

बाबूराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप – 2023 का शुभारंभ………..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबराम यादव बैडमिटंन चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय ...