Breaking News

एक सैनिक के हाथों अपराधी की मौत: विधायक सुरेंद्र सिंह

अशाेक यादव, लखनऊ। रेवती इलाके में पिछले हफ्ते हुए गोलीकांड में आरोपी पक्ष के साथ खड़े भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के तेवर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नोटिस जारी करने के बाद भी नरम नहीं पड़ रहे हैं। सिंह ने पिछले गुरुवार को रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर ग्राम में भाजपा नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा द्वारा चलाई गई गोली का शिकार बने जय प्रकाश पाल गामा को अपराधी करार देकर कहा कि एक सैनिक के हाथों अपराधी की मौत हुई है। अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के बैरिया क्षेत्र के विधायक सिंह आज मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में न सिर्फ खुलकर सामने आ गए है, बल्कि उन्होंने ‘एक सैनिक के हाथों अपराधी की मौत’ होने का बयान देकर हत्या को ही सही ठहरा दिया।

उन्होंने गुरुवार को कहा कि जय प्रकाश पाल गामा अपराधी था।

उसके विरुद्ध ट्रेन डकैती समेत विभिन्न अपराधों के चार मामले दर्ज थे।

बलिया कांड में पुलिस को बड़ी सफलता, हत्याकांड में इस्तेमाल असलहा बरामद

गामा ने अपने गांव के त्रिलोकी नाथ तिवारी की भूमि पर जबर्दस्ती कब्जा कर लिया था तथा प्रतिरोध करने पर त्रिलोकी नाथ तिवारी पर जान लेने की नीयत से हमला किया था।

भाजपा विधायक ने इसके साथ ही कहा कि एक सैनिक के हाथों अपराधी की मौत हुई है।

उन्होंने दावा किया कि पार्टी उनके साथ है।

यह पूछे जाने पर कि जब पार्टी नेतृत्व कदम को सही ठहरा रहा है तो फिर नोटिस जारी क्यों किया, सिंह ने कहा कि यह परंपरा है।

धीरेंद्र प्रताप सिंह से गलती हुई है, लेकिन वह अपराधी नहीं है।

भाजपा विधायक ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट कर अपने कदम का सार्वजनिक रूप से इजहार कर दिया है।

उन्होंने लिखा कि विपत्ति काल मे अपने सहयोगी, संबंधी, भाई और कार्यकर्ताओं को छोड़ना महापाप होता है।

इसलिए हमने अपने धर्म का निर्वहन किया है और करता रहूंगा।

चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कठिनाई का सामना करना पड़े, वह मुझे सहर्ष स्वीकार होगा।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...