Breaking News

विधानसभा सत्र में आज नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर कानून व्यवस्था, किसानों, रोजगार को लेकर उठाए तमाम सवाल

लखनऊ। विधान परिषद में कांग्रेस के नेता सदन दीपक सिंह ने कहा की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात तो करती है लेकिन वास्तविक धरातल पर स्थिति यह है कि किसानों की आय घटी है। सरकार किसानों के संबंध में पूछे गए मेरे एक सवाल का जवाब 4 महीने पहले कुछ और देती है और आज कुछ और देती है तो इससे साफ होता है कि किसानों के मुद्दे पर सरकार जनता को किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है।

विधानसभा सत्र में आज नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर किसानों को लेकर रोजगार को लेकर तमाम सवाल उठाए जिनके जवाब के लिए सुरेश खन्ना संसदीय कार्य मंत्री आगे आए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और प्रदेश में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी। इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी में कानून व्यवस्था को लेकर तीखी बहस भी हुई और दोनों नेताओं ने अपना-अपना पक्ष सदन के सामने रखा।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...