Breaking News

विधानसभा विशेष सत्र शुरू होने से पहले सरकार के खिलाफ कांग्रेस और सपा ने किया प्रदर्शन

अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा के विशेष सत्र शुरू होने से पहले चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास पहुंचे कांग्रेस और सपा के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, एमएलसी दीपक सिंह, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा (मोना) ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास बैठकर सरकार को घेरते हुए हांथो में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। तो वहीं समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हांथो में गुब्बारे और सिलेंडर का पोस्टर लहराते हुए बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।

यूपी विधानसभा को लगभग 14 साल बाद आज विधानसभा का उपाध्यक्ष मिलने जा रहा है। डिप्टी स्पीकर पद के लिए बीजेपी और सपा ने दावेदारी जताई है। बीजेपी ने जहां सपा के विधायक के बागी विधायक नितिन अग्रवाल को समर्थन दिया है तो सपा ने पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा को मैदान में उतारा है। जानकारी के मुताबिक आखिरी बार साल 2007 में राजेश अग्रवाल यूपी विधानसभा के आखिरी डिप्टी स्पीकर थे। उसके 14 साल बाद यूपी में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव होने जा रहा है। इसके लिए आज विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है।

आज 18 अक्तूबर से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का विशेष सत्र शुरू हुआ। इसमें स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विविध पहलुओं पर विशेष चर्चा होगी। इस विशेष अवसर पर योगी सरकार कुछ खास राजनीतिज्ञों को आमंत्रित करने की तैयारी कर रही है। रविवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस विशेष सत्र को बुलाने संबंधी संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच योगी सरकार अमृत महोत्सव को भी अहमियत दे रही है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...