Breaking News

वरुण गांधी का CM योगी को पत्र- पुनर्विचार कर गन्ना मूल्य घोषित करें 400 रुपए

अशाेक यादव, लखनऊ। योगी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए गन्ना मूल्य में 25 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा कर दिया है। बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने इस मूल्य वृद्धि को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है, लेकिन साथ ही ये भी कहा है कि ये वृद्धि कम है। लाखों गन्ना किसानों का हित देखते हुए गन्ने का मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल किया जाना चाहिए।

वरुण गांधी ने इस संबंध में ट्वीट किया है, “उत्तर प्रदेश में आगामी पेराई सत्र में गन्ने का रेट ₹350/क्विंटल घोषित करने के लिए योगी जी का आभार। मेरा निवेदन है कि कृपया इस पर पुनर्विचार कर बढ़ती लागत व महंगाई के अनुरूप ₹400 का रेट घोषित करें या सरकार की ओर से ₹50/क्विंटल का बोनस घोषित रेट के ऊपर अलग से देने की कृपा करें।

ट्वीट में वरुण गांधी ने सीएम योगी के नाम पत्र भी दिया है। इसमें लिखा है कि उत्तर प्रदेश में गन्ना एक प्रमुख फसल है, जिसकी खेती में लगभग 50 लाख किसान परिवार लगे हुए हैं। लाखों मजदूरों को भी इससे रोजगार मिलता है।

मेरे क्षेत्र पीलीभीत के गन्ना किसानों के माध्यम से आपको अवगत करवाने का निवेदन किया गया है कि पिछले चार सालों में गन्ने की लागत- खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली, पानी, डीजल, मजदूरी, छोल, ढुलाई आदि का खर्च बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लेकिन पिछले चार सत्रों में गन्ने के रेट में केवल 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई।

वरुण ने आगे लिखा है कि आपकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में गन्ने के आगामी पेराई सत्र 2021-22 के लिए 25 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। साथ ही निवेदन करता हूं कि गन्ना किसान आपसे और ज्यादा मूल्य वृद्धि करने की आशा कर रहे हैं।

आज प्रदेश के गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है और गन्ने का उचित मूल्य न मिलने के कारण वह कर्ज में डूब गए हैं। मैंने एक पत्र के माध्यम से आपसे निवेदन किया था कि गन्ना किसानों की दुर्दशा, गन्ने की बढ़ती लागत और महंगाई दर को देखते हुए इस वर्ष गन्ने का मूल्य कम से कम 400 रुपए प्रति क्विंटल किया जाना चाहिए। मैं फिर से इसका निवेदन करता हूं। कृपया पुन: विचार करें क्योंकि यह विषय लाखों किसानों और मजदूरों की आजीविका का प्रश्न है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...