Breaking News

लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें राज्य सरकारें: केंद्र

लखनऊ, 23 मार्च। कोरोना वायरस को लेकर कई राज्यों में लॉक डाउन किये जाने के बाद सोमवार को जनता द्वारा इसको गंभीरता से न लिए जाने पर केंद्र ने नाराजगी जताते हुए सख्त रवैया अपनाया है।

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि लॉकडाउन का जनता द्वारा सख्ती से पालन करवायें। नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश के 22 राज्यों के 75 जिलों में लॉकडाउन है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, “लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।”

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...