Breaking News

लालू और रुडी को नहीं मिलेगी केंद्रीय सुरक्षा, चिराग का घटा ग्रेड

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व चारा घोटाले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा घटना दी गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के कुछ राजनेताओं को मिली केंद्रीय सुरक्षा कवर को घटा दिया है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी, लोजपा के सांसद चिराग पासवान समेत देश के कई राजनेताओं के सुरक्षा कवर को घटाया गया है. इनके अलावा पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव, बिहार के पूर्व सांसद जितेंद्र स्वामी, पूर्व सांसद साबिर अली, पूर्व सांसद उदय सिंह और पूर्व सांसद वीणा देवी की सुरक्षा हटा दी गयी हैं.जानकारी के मुताबिक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी समेत कई अन्य नेताओं के नाम केंद्रीय सूची से हटा दिया गया.

वहीं, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे व लोजपा के संसदीय दल के मुखिया चिराग पासवान की भी सीआरपीएफ की सुरक्षा हटा ली गयी है. साथ ही उन्हें अब वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. वहीं, जन अधिकार पार्टी के मुखिया व पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा से सीआरपीएफ जवान को हटा लिया गया है. साथ ही उन्हें भी श्वाईश् श्रेणी की सूची में डाल दिया गया है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इन नेताओं के अलावा बिहार के कई अन्य लोगों की सुरक्षा हटा ली गयी है. बिहार के पूर्व सांसद जितेंद्र स्वामी, पूर्व सांसद साबिर अली को मिलनेवाली केंद्रीय सुरक्षा हटा दी गयी है. दोनों नेताओं को श्वाईश् श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी. इनके अलावा श्एक्सश् श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रहनेवाले बिहार के पूर्व सांसद उदय सिंह और पूर्व सांसद वीणा देवी के नाम भी सूची से हटा दिये गये हैं. साथ ही तत्काल रूप से कार्रवाई करते हुए 25 जुलाई तक संबंधित मंत्रालय को सूचित करने का आदेश दिया है.

Loading...

Check Also

पहले चरण की पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के रुझान एवं कम प्रतिशत से सीएम योगी परेशान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : कल पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ ...