Breaking News

लखनऊ: सपा विधायक हरिओम सिंह यादव 6 साल के लिए पार्टी से निष्‍कासित

अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र से विधायक हरिओम सिंह यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

सपा के प्रदेश मुख्यालय से सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को बताया कि अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सिरसागंज से विधायक हरिओम सिंह यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने तथा भारतीय जनता पार्टी से सांठगांठ करने के कारण समाजवादी पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले वर्ष नवंबर में हुए उपचुनाव के दौरान फ‍िरोजाबाद की टूंडला सीट से सपा उम्‍मीदवार की हार के बाद हरिओम सिंह यादव ने अखिलेश यादव समेत पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयान दिया था।

हरिओम सिंह यादव ने कहा था, ”समाजवादी पार्टी टूंडला सीट इसलिए हारी क्‍योंकि स्‍थानीय नेताओं से लेकर अखिलेश यादव तक ने सपोर्ट नहीं किया।” हरिओम यादव को मुलायम सिंह यादव के परिवार का करीबी माना जाता रहा है।

Loading...

Check Also

एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज मिला

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर ...