Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय : बीए, बीएससी, बीकॉम की बैक पेपर परीक्षाएं 15 जनवरी से

लखनऊ विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बैक पेपर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बी.कॉम, बीए और बीएससी तृतीय वर्ष की बैक पेपर परीक्षाएं आगामी 15 जनवरी से शुरू होंगी। वहीं, बी.टेक के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 22 और सातवें सेमेस्टर की परीक्षा 23 जनवरी से शुरू होगी।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय समेत सहयुक्त महाविद्यालय में करीब 6500 छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं। इनमें सर्वाधिक बीए तृतीय वर्ष के करीब 4400 छात्र-छात्राएं हैं।

फिलहाल तीन केन्द्र बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री जयनारायण पीजी कॉलेज और कालीचरण पीजी कॉलेज शामिल हैं। इनकी सूची भी जल्द जारी की जाएगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि यह बैक पेपर परीक्षाएं एक घंटे की होंगी। प्रश्न पत्र बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित रहेगा। बता दें बीते दिनों एमसीक्यू को लेकर छात्रों ने काफी विरोध किया था।

– बी.कॉम तृतीय वर्ष
आगामी 15 और 16 जनवरी को सांयकालीन पाली में दोपहर दो से तीन बजे के बीच परीक्षा होगी।
–  बी.टेक : पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगी। सातवें सेमेस्टर की परीक्षा 23 से 31 जनवरी के बीच होगी।
–   बीएससी : तृतीय वर्ष की परीक्षा 15, 16, 18 और 19 जनवरी को।
– बीए : तृतीय वर्ष की परीक्षा  15, 16 और 18 जनवरी को होगी।

Loading...

Check Also

हर्ष बवेजा ने आरईसी लिमिटेड के निदेशक ( वित्त ) का कार्य-भार ग्रहण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : बुधवार 15 मई को मंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा अनुमोदन ...