Breaking News

लखनऊ: जिला कारागार में बंदी ने लगाई फांसी, होगी न्यायिक जांच

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हत्या, बलात्कार और सुसाइड के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अभी जहां गुरुवार सुबह ही विकासनगर थाना क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारी के सुसाइड का मामला सामने आया था।

तो वहीं अब लखनऊ की जिला कारागार में भी एक बंदी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि बंदी ने रात में ही फांसी लगाई थी।

इस मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक कैदी जिला कारागार के सर्किल 1 में बंद था।

मृतक की पहचान अमन के रूप में हुई है, जो कि लखनऊ के ही पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बल्दीखेड़ा का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही बंदी की बैरक बदलने के दौरान उसके साथ मारपीट भी हुई थी, जिसकी वजह से उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।

पुलिस का कहना है कि कैदी अमन को 17 सितंबर 2018 को हत्या के आरोप में जिला कारागार में बंद किया गया था। जिसके बाद अब उसने जेल में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है।

हालांकि इस मामले को लेकर जिला कारागार के अधीक्षक का कहना है कि इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी न्यायिक जांच कराई जाएगी।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...