Breaking News

लखनऊ छावनी में सेना सिग्नल कोर का 107वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

अशोक यादव / लखनऊ : सेना सिग्नल कोर का 107वां स्थापना दिवस लखनऊ छावनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल बीएस नेगी ने सिग्नल कोर के सभी रैंकों के सैन्यकर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।ले0 जनरल बीएस नेगी ने मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले परिक्षेत्रों में आॅपरेशल कौशल के सतत् सुधार के लिए सिग्नल कोर द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की । ले0 जनरल नेगी ने आशा व्यक्त की कि यह कोर भविष्य में भी अपनी उच्च सैन्य परंपराओं को निभाते हुए शौर्य एवं पराक्रम को बनाये रखेगा।
उपरोक्त जानकारी मीडिया को देते हुए मध्य कमान प्रबक्ता गार्गी मालिक सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर मध्य कमान के मुख्य सिग्नल अधिकारी मेजर जनरल राजीव नन्दा ने मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण कर जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्टेशन के सिग्नल अधिकारियों सहित कोर के भूतपूर्व सैन्यकर्मी भी मौजूद थे।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...