Breaking News

राहुल गांधी ने ‘भारत बंद’ का किया समर्थन, कहा- अन्नदाता से अत्याचार और अन्याय असहनीय

अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार किसानों पर अन्याय कर रही है और इस जुल्म को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है इसलिए पार्टी 8 दिसंबर को आंदोलनरत किसानों के भारत बंद का पूर्ण रूप से समर्थन करेगी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हित को नजरअंदाज कर रही है और बड़े पूंजीपतियों की मदद के लिए कदम उठा रही है। यह किसानों के साथ अन्याय है इसलिए देश के अन्नदाता के समर्थन में सबका खड़ा होना जरूरी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “8 दिसंबर को किसान क्रांति के समर्थन में शांतिपूर्ण भारत बंद है। हम इसका पूर्ण रूप से समर्थन करेंगे। देश के अन्नदाता से अत्याचार और अन्याय असहनीय है।

‘अदानी-अंबानी कृषि क़ानून’ वापस लो।” उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों के साथ मारपीट का भी एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें देशवासियों से भारत बंद का समर्थन करने का आग्रह किया गया है।

Loading...

Check Also

लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार के खिलाफ वोट कर रही है : अखिलेश यादव

राहुल यादव, लखनऊ / आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा ...