Breaking News

राज्यसभा की आठ सीटों पर आज वोटिंग, पंजाब से AAP के पांच उम्मीदवारों का हुआ निर्विरोध चयन

नई दिल्ली। आज राज्यसभा की आठ सीटों पर चुनाव होना है। ये चुनाव असम, केरल, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा की आठ सीटों पर होगा। असम से दो उम्मीदवार, केरल से तीन उम्मीदवार और हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा से एक-एक सदस्य चुना जाना है। तीन हफ्ते पहले ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हुए थे, जहां चार राज्यों में बीजेपी और एक राज्य में आम आदमी पार्टी ने परचम लहराया था।

AAP के पांच उम्मीदवारों को चुना गया निर्विरोध
राज्यसभा में अगले महीने 13 सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इनमें से पांच पंजाब के सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। लेकिन पंजाब से पिछले हफ्ते ही राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के सभी पांच उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया। आप ने 31 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी नेता राघव चड्ढा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को नामित किया था।

खास बात तो या रही कि पंजाब से किसी और राजनीतिक दल ने राज्यसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार ही नहीं उतारा था। यहां से राज्यसभा के पांच सदस्यों सुखदेव सिंह ढींढसा, नरेश गुजराल, प्रताप सिंह बाजवा, शमशेर सिंह दुल्लो और श्वेत मलिक का कार्यकाल नौ अप्रैल को खत्म हो रहा है।

Loading...

Check Also

रजनीश सिंह यादव ने पदयात्रा कर, रविदास मल्होत्रा को जिताने की अपील की

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव रजनीश सिंह यादव ...