Breaking News

राजद प्रमुख लालू यादव की किडनी में बढ़ा संक्रमण, दिल्ली एम्स में भर्ती

रांची। चारा घोटाले में रांची में सजा भुगत रहे राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को किडनी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार शाम लगभग छह बजे विशेष विमान से दिल्ली स्थित एम्स ले जाया गया।

रिम्स के मेडिकल बोर्ड की सलाह पर उनकी बेटी मीसा भारती उन्हें अपने साथ एम्स ले आईं। राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने ‘पीटीआई भाषा’ को यहां विधानसभा परिसर में बताया कि लालू प्रसाद यादव को उनकी बिगड़ती सेहत को देखते हुए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया।

इससे पहले मेडिकल बोर्ड की बैठक से निकलने के बाद रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है। उनके हृदय एवं गुर्दा (किडनी) पर असर हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी इलाज के लिए उन्हें एम्स दिल्ली भेजा गया था। एक बार फिर उन्हें उच्चतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए रिम्स के चिकित्सकों के बोर्ड ने अनुशंसा की है।

Loading...

Check Also

मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी एवं वेबसाइट पर डालने में देरी क्यों : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एसोसिएशन फॉर ...