Breaking News

राजद कार्यालय में ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम 20 दिसम्बर को


अनुपूरक न्यूज एजेन्सी, पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पहल पर राजद द्वारा चल रहे ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम के तहत अगले मंगलवार यानी 20 दिसंबर 2022 को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव एवं पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमति अनिता देवी राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और ‘‘सुनवाई’’ करेगें। मालूम हो कि गत 22 नवम्बर से ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।


प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि मंत्री से मिलने वालों को 20 दिसम्बर को हीं राजद कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच स्वयं उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लेंगे। जिनका रजिस्ट्रेशन होगा वह ही क्रमानुसार अपराह्न 1 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मंत्री द्वारा बारी-बारी से कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


एजाज ने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं को मंत्रीगण से मिलकर अपने क्षेत्र से जुड़े जनसमस्याओं अथवा शिकायतों से अवगत कराना है उन्हें आवश्यक संलग्नों के साथ लिखित आवेदन देना है उसी के अनुसार सुनवाई के बाद कार्रवाई की जायेगी।

Loading...

Check Also

जनता कह रही है ‘‘प्रधानमंत्री जी चुप्पी तोड़ो जवाब दो’’ : कांग्रेस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार उत्तर प्रदेश के दौरे पर ...