Breaking News

रफ्तार का कहर, डिवाइडर से टकराई कार, दो लोगों की हुई मौत

दिल्ली : उत्तर प्रदेश में रफ्तार का कहर देखने को मिला। नोएडा के सेक्टर 47 के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। हादसा रविवार तड़के हुआ। बताया जा रहा है कि सुबह नर्सरी तिराहा सेक्टर 47 के पास कार तेज गति होने की वजह से एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर गई। हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।  इलाज के दौरान सिद्धार्थ शर्मा पुत्र अनिल शर्मा, निवासी 25 एकड़ कॉलोनी लालकुआं हलद्वानी नैनीताल उम्र 30 वर्ष और अजय पुत्र अरविंद चौधरी निवासी रोहटा रोड गोकुल मेरठ उम्र 34 वर्ष की मौत हो गई। जबकि उनका दोस्त घनश्याम निवासी सेक्टर 45 नोएडा को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, रात में डीएलएफ के गेट नंबर 8 के सामने एक ट्रक को पीछे आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। हादसा रविवार तड़के हुआ। बताया जा रहा है कि सुबह नर्सरी तिराहा सेक्टर 47 के पास कार तेज गति होने की वजह से एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर गई। जिसमें पीछे वाले ट्रक का चालक सीट स्टेरिंग के बीच फंस गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

Loading...

Check Also

एमओबीसी-246 के सफ़ल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर में परेड आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 के सफल समापन पर ...