Breaking News

यूपी में एक दिन में 29,192 नए पॉजिटिव मिले, 288 संक्रमितों की मौत

अशाेक यादव, लखनऊ। देशभर में कोहराम मचा रहा कोरोना का संक्रमण में यूपी में घटने लगा है। पिछले दो दिनों से कोरोना केसों में गिरावट देखने को मिली है। कोरोना से मौत के आंकड़ों मामूली कमी देखने को मिली है। एक दिन पहले यूपी में 30 से हजार से ज्यादा संक्रमित मिले थे और 290 लोगों की मौत हुई थी। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ो के अनुसार 24 घंटे में 29,192 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। एक दिन में कोरोना से 288 लोगों की मौत हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।

सोमवार को 38,687 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले 2,29,440 सैंपल की जांच की जा चुकी है। यूपी में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक मई से प्रदेश के सात जिलों में 18 से 45 साल तक व्यक्ति का वैक्सीनेशन शुरू किया जा चुका है। अब तक कुल 1,03,57,498 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि करीब 23,76,640 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। दूसरे राज्यों से यूपी आने-जाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। 

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 3,342 नए संक्रमित मिले और 25 मरीजों की मौत हो गई। इसी अवधि में वाराणसी में 1,610, गौतमबुद्धनगर में 1,571, कानपुर नगर में 1,357, सहारनपुर में 1,089, गाजियाबाद में 1,085 और मेरठ में 1,033 नये संक्रमित मिले हैं। कानपुर नगर में 21, गाजियाबाद में 20, झांसी में 18, वाराणसी में 16, प्रयागराज में 14, आगरा में 13, गौतमबुद्ध नगर में 12 और मरीजों की मौत हो गई। प्रसाद ने बताया कि राज्‍य में कोविड-19 टीके की अब तक 1.27 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि चार मई से प्रदेश के सभी गांवों में कोविड नमूनों की जांच के लिए अभियान शुरू होगा।

Loading...

Check Also

हज़ारों नागरिकों ने चुनाव आयोग से हेट स्पीच के लिए पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांसवाड़ा / टोंक : राजस्थान के बांसवाड़ा एवं टोंक में प्रधानमंत्री ...