Breaking News

यूपी चुनाव 2022 : ओपी राजभर का बड़ा बयान, कहा- भाजपा कार्यालय में तय हुए बसपा के उम्मीदवार

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव 2022 को लेकर आज मंगलवार को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एक बड़ी ही चौकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की 122 सीटों पर बसपा उम्मीदवारों के नामों पर निर्णय भाजपा कार्यालय में हुआ। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन उम्मीदवारों को सिंबल बसपा के कार्यालय से दिया गया। उन्होंने दावा किया कि वे इसका सबूत भी दे सकते हैं।

एक न्यूज एजेसी से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा,” पूर्वांचल में 122 सीटें हैं, जहां के उम्मीदवार तो भाजपा के कार्यालय में तय किए गए, लेकिन उन्हें सिंबल बसपा के ऑफिस से दिए गए। मैं इसके सबूत भी उपलब्ध करा सकता हूं।” उन्होंने कहा, ”चाहे बसपा हो या कांग्रेस, चार बार सत्ता में रह चुकीं पार्टियों ने भाजपा को समर्थन दिया। उनके वोट कहां गए।”

सुभासपा प्रमुख ने कहा, ”हमने विधानसभावार समीक्षा करने का फैसला किया है। समीक्षा में मिली खामियों के आधार पर हम आगे काम करेंगे।” उन्होंने कहा, ”बसपा और बीजेपी का मेल हो गया, जो यूपी में बड़ा खेल हो गया’।

Loading...

Check Also

अखिलेश ने शनिवार को बिधूना में सपा-पीडीए यात्रा निकाल कर इण्डिया गठबंधन को जिताने की अपील की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बिधूना – कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...