Breaking News

यूपी की योगी सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कोई बढ़ोत्तरी न करने का निर्णय

अशोक यादव, लखनऊ।

 मोदी सरकार की देखा देखी अब योगी सरकार ने भी अपने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कोई बढ़ोत्तरी न करने का निर्णय लिया है।

महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी न करने का आदेश आज शुक्रवार की शाम या रात तक जारी हो जायेगा।

अपर मुख्य सचिव, वित्त संजीव मित्तल ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान केंद्र सरकार की तर्ज पर ही किया जाता है।

ऐसे में जब केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में इस साल होने वाली बढ़ोतरी को रोक दिया है.

तो यूपी के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को भी रोकने का आदेश जारी किया जाएगा.

ये आदेश आज शुक्रवार किसी भी समय जारी किया जा सकता है।

पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नेे की ई-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन और स्वामित्व योजना की शुरुआत

बता दें सरकारी कर्मचारियों को साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ मिलता है।

पहली बढ़ोत्तरी जनवरी में जबकि दूसरी जुलाई में होती है लेकिन इस बार महंगाई भत्ते में कोई भी बढ़ोत्तरी नहीं की जा सकेगी।

केंद्र सरकार ने 23 अप्रैल को जो इस बाबत आदेश जारी किया है.

उसके मुताबिक 30 जून 2021 तक महंगाई भत्ते में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी।

जाहिर है उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को भी 30 जून 2021 तक सरकार नहीं बढ़ाएगी यानी कुल तीन बढ़ोत्तरी पर ब्रेक।

इस बीच के समय के एरियर का भी भुगतान नहीं किया जायेगा।

हालांकि केंद्र ने ये आश्वासन जरूर दिया है कि जब भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी.

उस समय कर्मचारियों को हुए नुकसान का ध्यान रखा जायेगा।

राज्य सरकार के इस फैसले से सभी कर्मचारियों पर असर पड़ेगा।

महंगाई भत्ता किसी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 17 फ़ीसदी होता है।

इसमें साल में दो बार राज्य सरकार बढ़ोतरी करती है बढ़ोतरी का दर 3 से 5 फ़ीसदी तक रहता है।

ऐसे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसी कर्मचारी को कितना नुकसान होगा।

राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को न बढ़ाने के पीछे कोरोना वायरस के संकट का हवाला दिया है।

इस संकट से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर धनराशि की सरकारों को जरूरत है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...