Breaking News

मौसम विभाग ने जारी किया ALERT, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

लखनऊ। बढ़ती गर्मी से शहर परेशान है। गर्म हवा के असहनीय थपेड़ों से परेशान जनमानस 43.8 डिग्री की प्रचंड गर्मी को झेलने के लिए विवश हैं। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि यह तल्खी जारी रहेगी। आने वाले दिनों में हीट वेव के लिए भी तैयार रहें।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि गर्मी का कहर ऐसे ही जारी रहा तो इस बार सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। अप्रैल में ही 45 डिग्री तक पारा पहुंचने का अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, पारे में अभी उतार चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि, तीन और चार मई को आंशिक बदली छाने से थोड़ी सी राहत मिलने के आसार रहेंगे।

गर्मी के चलते लोग डिहाइड्रेशन समेत स्किन प्रॉब्लम्स और डायरिया समेत कई बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। ऐसे तमाम मरीजों से प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र समेत कई अन्य अस्पताल से भरे पड़े हैं।

Loading...

Check Also

चार चरणों के चुनाव में भाजपा चारों खाने चित हो गयी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व ...