Breaking News

मोबाइल गेम खेलने से टोके जाने पर युवक ने दे दी जान, घर में मचा कोहराम

कोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार में एक युवक ने मोबाइल गेम खेलने से टोके जाने पर जान दे दी। जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के चैलूसैंण बाजार के पास स्थित चौरा गांव में एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि युवक की मां ने बेटे को मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने से टोका तो उसने क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे कोटद्वार अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।  एसआई मनोज रावत ने बताया कि चैलूसैंण के नजदीक चौरा गांव निवासी राहुल (19) पुत्र वीर सिंह शुक्रवार शाम अपने मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था। उसकी मां ने दिन-रात मोबाइल पर लगे रहने की बात कहते हुए उसे डांट लगा दी। इससे क्षुब्ध होकर उसने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। इसके बाद जब उसकी हालत खराब हुई तो ग्रामीण उसे करीब दो किमी दूर कुर्सी से चैलूसैंण बाजार में एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन उसकी हालत अधिक खराब देखकर डॉक्टर ने उसे कोटद्वार ले जाने की सलाह दी। शुक्रवार रात को ही परिजन निजी वाहन से करीब पौने बारह बजे राहुल को राजकीय बेस चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Loading...

Check Also

अहमदाबाद में गृहमंत्री अमित शाह ने सोनम किन्नर का शॉल उढाकर किया स्वागत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / अहमदाबाद : गृहमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र अहमदाबाद में उत्तर ...