Breaking News

मेजर रवि कुमार को सेना मेडल से सम्मानित करेगी मध्य कमान

लखनऊ। सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में असाधारण साहस और सावधानीपूर्वक निष्पादन के तहत महान शांति का प्रदर्शन करने के लिए , मेजर रवि कुमार को 28 फरवरी 2020 को बरेली में आयोजित होने वाले मध्य कमान अलंकरण समारोह में ” सेना मेडल ( वीरता ) ” से सम्मानित किया जाएगा ।  47 वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स बिहार रेजिमेंट के मेजर रवि कुमार ने  08 जुलाई 2018 को 1800 बजे जम्मू – कश्मीर के एक क्षेत्र में आतंकवादियों की संभावित उपस्थिति का इनपुट प्राप्त किया । जल्दी से योजना बनाई और फिर 18:30 बजे मौके पर जाना शुरू किया और 20:40 बजे तक आतंकवादियों के स्थान तक पहुंच गए । अंदर जाते समय , उन्होंने एक झाड़ी के नीचे 15 – 20 मीटर आगे छिपे तीन से चार लोगों को देखा । टीम को चेतावनी देते हुए , उन्होंने अपनी टीम के साथ फील्ड क्राफ्ट के उच्च स्तर का प्रदर्शन किया । जब वह अपनी टीम के साथ छिपे आतंकवादियों नज़दीक पहुंच गए तो मेजर रवि ने उन्हें यह पता लगाने के लिए चुनौती दी कि क्या वे स्थानीय हैं । जब उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तब तक वे उनके इतने करीब पहुंच गए कि उन्हें एक हथियार की परछाई को देखा । शांत संयम के साथ तुरंत उन्होंने अपनी AK – 47 की मैगजिन को उन पर खाली कर दिया । उनकी त्वरित सोच और जमीन के उपयोग ने आतंकवादियों को पूरी तरह से हैरान कर दिया था । मेजर रवि कुमार ने एक आतंकी को खत्म कर दिया , जबकि कुछ लोगों को नज़दीकी गोलीबारी में घायल कर दिया ।
Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...