Breaking News

मुख्यमंत्री ने रविवार को प्रदेश के लोगों से सीएम रिलीफ फण्ड में स्वैच्छिक दान देने की अपील

अशोक यादव, लखनऊ: कोरोना महामारी का संकट से निपटने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लाॅकडाउन कर दिया गया है। जिसके चलते गरीब, श्रमिक और मजदूर वर्ग को दो वक्त की रोटी मिल पाना भी मुश्किल हो गया है।  इन सभी कार्यों के लिए भारी भरकम धनराशि की आवश्यकता होगी।

Chief Minister Distress Relief Fund Account Details

 
ACCOUNT NAME : CHIEF MINISTER’S DISTRESS RELIEF FUND
BANK NAME : CENTRAL BANK OF INDIA
BRANCH NAME : C.B.I. CANTT. ROAD, LUCKNOW
ACCOUNT NUMBER : 1378820696
IFSC : CBIN0281571
BRANCH CODE : 281571
TEL. PHONE : 0522-2226359

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के संपन्न लोगों से सीएम रिलीफ फण्ड में स्वैच्छिक दान की अपील की है। सामाजिक संस्थाओं, उद्योगपतियों, कारोबारियों आदि से इस राहत कोष में अंशदान करने की अपील की गयी है।

मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुरेन्द्र सिंह ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भी यह पत्र भेजा है।

पत्र में राहत कोष की पूरी डिटेल दी गयी है। पत्र मे विशेष सचिव ने बताया है कि महामारी से निपटने के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। लाॅकडाउन से प्रभावित सभी मजदूरों, गरीब, वृद्ध और बुजुर्गों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय सेना द्वारा आपदा प्रबंधन संगोष्ठी एवं टेबल टॉप अभ्यास का आयोजन

मध्य कमान, लखनऊ सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने ...