Breaking News

कोरोना संकट: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स लुढ़का 1000 अंक

अशोक यादव, लखनऊ: पूरी दुनिया में कोरोना संकट और भारत में सम्पूर्ण लॉकडाउन के चलते शेयर बाजार आज भी गिरावट के साथ खुला।

सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 589 अंकों की गिरावट के साथ 29226 के स्तर पर खुला और देखते ही देखते यह 28811 के स्तर पर आ गया।

वहीं निफ्टी भी 8385 पर खुला और 8338 पर आ गया। निफ्टी में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसंड बैंक जैसे दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले।

वहीं सेंसेक्स के सभी स्टॉक शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर थे। वहीं टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, यूपीएल, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले।

9:30 बजे: डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे लुढ़ककर 75.18 के स्तर पर खुला, जबकि पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 74.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

Loading...

Check Also

दुष्कर्मी नेताओं से भरी बीजेपी को सत्ता से जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया जाये : ममता चौधरी, कांग्रेस नेत्री

प्रज्वल रेवन्ना की तस्वीर जलाते हुए कांग्रेस की महिला नेत्रियां सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ ...